ये तो हद है… कालभैरव मंदिर के बाहर छत्तीसगढ़ के दर्शनार्थी की कार फोड़ी, 35 हजार रुपए उड़ाए

By AV NEWS 1

दर्शन के बाद परिवार ने डाला डेरा, महिला की जिद- रुपए दिलाओ, कार ठीक कराओ और होटल का पैसा भी दो

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कालभैरव मंदिर दर्शन करने छत्तीसगढ़ से आए एक गुप्ता परिवार को अब मुसीबतों का सामना करना पड़ा रहा है। पार्किंग में लगी। कार के कांच फोड़कर किसी ने गाड़ी में रखे पर्स से 35 हजार रुपए उड़ा दिए। पुलिस प्रकरण दर्ज कराने के लिए परिवार को होटल में ही रुकना पड़ा है।

अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) से स्मृति गुप्ता अपने पति राजेशकुमार गुप्ता के साथ रविवार को देव दर्शन यात्रा पर आई थीं। मंगलनाथ मंदिर में पूजन के बाद वे कालभैरव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने अपनी क्रेटा कार पार्किंग में कैमरे के सामने लगाई थी। दर्शन के बाद वापस आए तो कार का कांच किसी ने फोड़ दिया था और कार के अंदर रखे पर्स से 35 हजार पांच सौर रुपए भी गायब थे। इसको लेकर उनका पार्किंग संचालक से भी विवाद हुआ। रविवार को रावण दहन और अन्य कार्यक्रमों के कारण पुलिस प्रकरण दर्ज नहीं हो सका। सोमवार को पुलिस दंपति से बात कर आगे की कार्रवाई करेगी।

पैसा भी चाहिए और कार भी ठीक कराना होगी….

स्मृति गुप्ता ने अक्षर विश्व को बताया जब हम कैमरे के सामने गाड़ी पार्क कर दर्शन करने गए थे तो कांच कैसे फूट सकते हैं। मुझे गाड़ी भी ठीक चाहिए और 35 हजार पांच सौ रुपए भी वापस चाहिए। कल हमको इस घटना के कारण होटल में रुकना पड़ा। इसका हर्जाना भी लेकर रहूंगी।

पार्किंग को लेकर आए दिन हो रहे विवाद

कालभैरव मंदिर में देश भर से लोग बेहतर व्यवस्था की उम्मीद के साथ दर्शन करने आते हैं, लेकिन आए दिन पार्किंग और दर्शन को लेकर विवाद होने से आस्था और विश्वास प्रभावित हो रहे।

दो बड़े विवाद

16 अगस्त 24 को नशे में धुत्त एक दर्शनार्थी के कारण जमकर हंगामा हो गया था। गार्ड्स को उसकी धुनाई करना पड़ी थी।

 8 जून को मुंबई और बुरहानपुर के दर्शनार्थियों के बीच विवाद में कपड़े फाड़ दिए गए थे।

Share This Article