Advertisement

विशेषज्ञों का दल पड़ताल के लिए महाकाल मंदिर पहुंचा

उज्जैन। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग क्षरण मामले में छह माही निरीक्षण के लिए एएसआई, जीएसआई तथा केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान का विशेषज्ञों का दल मंगलवार दोपहर 12 बजे महाकाल मंदिर पहुंच गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर विशेषज्ञों का दल हर छह माह में ज्योतिर्लिंग के क्षरण तथा मंदिर स्ट्रक्चर की मजबूती की जांच करने उज्जैन आती है। दल में शामिल तीन सदस्यों ने फिलहाल मंदिर परिसर के कुछ हिस्सों की फोटोग्राफी की है।

 

2017 में सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था मामला

Advertisement

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का क्षरण रोकने के लिए वर्ष 2017 में सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के बाद कोर्ट ने आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ( एएसआई), जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) के विशेषज्ञों की समिति गठित की थी। दल द्वारा वर्ष 2019 से लगातार क्षरण की जांच की जा रही है।

विशेषज्ञों ने क्षरण रोकने के लिए कई सुझाव दिए हैं। मंदिर समिति ज्योतिर्लिंग का क्षरण रोकने के लिए विशेषज्ञों द्वारा दिए गए अधिकांश सुझावों पर अमल कर रही है। क्षरण की स्थिति कैसी है, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर विशेषज्ञ इस की पड़ताल करने आते हैं। हर छह माह में एक्सपर्ट जांच करने उज्जैन पहुंचते हैं।

Advertisement

Related Articles