चार फ्लाइट्स में बम की धमकी,दिल्ली-शिकागो प्लेन कनाडा डायवर्ट

By AV NEWS

नई दिल्‍ली:देश के चार विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद हड़कंप मच गया. सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं. विमानों को नजदीकी एयरपोर्ट पर उतारा जा रहा है और उसके बाद जांच की गई. धमकी मिलने वाली फ्लाइट्स में एअर इंडिया की दिल्ली से शिकागो जाने वाला विमान भी शामिल था। इसके बाद उसे कनाडा डायवर्ट कर दिया गया। प्लेन को कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया। यहां यात्रियों और उसमें मौजूद सामान की जांच की गई है।

फ्लाइट 24 रडार के मुताबिक, प्लेन ने आज सुबह 3 बजे दिल्ली से उड़ान भरी थी, जिसे दोपहर 4:30 बजे शिकागो पहुंचना था। दिनभर में 5 फ्लाइट्स को धमकी मिलने की वजह से सिक्योरिटी एजेंसियों ने कई एयरपोर्ट्स पर काउंटर टेरेरिस्ट ड्रिल किए।

जांच में पता चला है कि सभी धमकियों एक ही शख्स की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भेजी गई थी। जिससे कई सौ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, बाद में ये धमकियां झूठी निकली।

Share This Article