IND vs NZ 1st Test :Team INDIA 46 रन पर ऑलआउट,न्यूजीलैंड 180/3

By AV NEWS

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गई है। यह भारत का घरेलू मैदान पर सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले टीम इंडिया 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 75 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

बेंगलुरु टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से न्यूजीलैंड के नाम रहा।  उसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 180 रन भी बना लिए हैं। इस तरह टीम को 134 रन की बढ़त मिल गई है।रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल नाबाद लौटें। न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉन्वे 91, विल यंग 33 और टॉम लैथम 15 रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और कुलदीप यादव 1-1 विकेट मिला।

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का पहला दिन बारिश की वजह से रद्द हो गया था। गुरुवार को दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। उनका यह फैसला भारत के लिए बिल्कुल भी सही साबित नहीं हुआ। भारतीय टीम 46 रन पर ऑलआउट हो गई। यह भारत का घरेलू मैदान पर सबसे छोटा स्कोर है। टीम के 5 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए।

ऋषभ पंत टीम के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 20 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। विलियम ओरुर्के ने 4 विकेट लिए। टिम साउदी को एक विकेट मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल और विलियम ओरुर्के।

Share This Article