फेस्टिवल सीजन में ठगों का ‘ऑफर’ जाल

By AV News

लोगों को मोबाइल पर आ रहे लुभावने ऑफर के मैसेज, लालच में ना आएं पर सतर्क रहें

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। फेस्टिवल सीजन शुरू हो गया है। कुछ ही दिनों में पुष्य नक्षत्र, धनतेरस और दीपावली का त्यौहार आने वाला है। ऐसे में बाजार में जमकर खरीदारी होगी। इसी मौके को भुनाने और ग्राहकों को लुभाने के लिए विभिन्न कंपनियां कई तरह की स्कीम और ऑफर्स दे रही हैं।

इसमें ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां भी पीछे नहीं हैं। वे भी ऑफर्स और सेल लेकर आई हैं जिससे घर बैठे ही लोग जमकर खरीदी कर इन ऑफर्स का फायदा उठा सकें। ऐसे में ठग भी एक्टिव हो गए हैं जो प्रोडक्ट पर मिलने वाले ऑफर्स की आड़ में कंपनी से मिलते-जुलते नामों का उपयोग कर ठगी की वारदात को अंजाम देने में जुटे हैं।

वह लोगों को टैक्सट और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर मैसेज भेजकर जाल में फंसा रहे हैं। ऐसे में आपकी सतर्कता ही आपको बचा सकती है अन्यथा बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।

ऐसे अकाउंट खाली करते हैं साइबर ठग
साइबर ठग लोगों को जो मैसेज भेजते हैं उसमें एक लिंक भी होता है। जैसे ही यूजर उस पर क्लिक करता है तो फोन में ऐप और उसमें छिपी एपीके फाइल डाउनलोड हो जाती है। इसके बाद मोबाइल हैक हो जाता है और फिर साइबर ठग आपका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं।

इस तरह से वारदात

ब्रांडेड वस्तुओं पर 80 से 90 प्रतिशत डिस्काउंट।

 क्रेडिट वाउचर देने के नाम पर।

ऑनलाइन खरीदी पर बोनस पॉइंट देने के नाम पर।

हाईटेक टॉयज कम कीमत में।

होम एप्लाइसेंस एवं मोबाइल।

खरीदी पर कीमत से अधिक कैश जीतने का झांसा।

इन बातों का रखें ध्यान

गिफ्ट या कैश जीतने के किसी भी मैसेज की लिंक पर क्लिक ना करें।

किसी भी लिंक को डिवाइस पर ओपन ना करें।

कूकीज को अलाउ ना करें।

यदि कोई फोन आता है तो उससे किसी तरह की जानकारी शेयर ना करें।

किसी को भी किसी प्रकार की ओटीपी शेयर ना करें।

Share This Article