Advertisement

PM मोदी आज करेंगे रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण

भोपाल। नवनिर्मित रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनारस से वर्चुअल माध्यम से करेंगे। भोपाल, जबलपुर, खजुराहो, इंदौर और ग्वालियर के बाद रीवा प्रदेश का छठवां एयरपोर्ट है, जिसे डायरेक्टोरेट जनरल आफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने लाइसेंस दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इस एयरपोर्ट पर उड़ानें शुरू होने से प्रदेश के 65 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के साथ मध्य प्रदेश को भी अनेक अनूठी सौगातें दी है। विकास की इसी कड़ी में प्रधानमंत्री विंध्य क्षेत्र को एयरपोर्ट की सौगात देने जा रहे हैं।

रीवा एयरपोर्ट एक नजर में

Advertisement

450 करोड़ रुपये की लागत।

102 हेक्टेयर भूमि पर निर्मित।

Advertisement

30 मीटर चौड़ा और 800 मीटर लंबा रन-वे।

रन-वे के दोनों ओर 3.5 मीटर के दो शेल्टर।

यात्री और कार्गो विमान भर सकेंगे उड़ान।

भोपाल के लिए 72 सीटर विमान सेवाएं भी शुरू होंगी।

जनरेटिव एआई की सुविधा एक्सपेरिमेंट के तौर पर उपलब्ध

रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव की तैयारियां, सीएम करेंगे संवाद मुख्यमंत्री एयरपोर्ट लोकार्पण के बाद 23 अक्टूबर को आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव के संबंध में रीवा और शहडोल संभाग के उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। रीवा के उद्योगपति मौके पर संवाद में शामिल होंगे। अन्य जिलों के उद्योगपति वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री से चुने हुए उद्यमी संवाद करेंगे। संवाद स्थल में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के लिए व्यवस्था भी की गई है।

Related Articles