Advertisement

बाजार में भाव देखा और 40 किलो लहसुन के कट्टे चुरा लिए

उज्जैन। इस समय सब्जी मंडी में लहसुन आग उगल रहा है। सबसे ज्यादा महंगा यही है। बहुत से लोगों ने तो इससे किनारा कर लिया है। अच्छा लहसुन 400 रुपए किलो तक बिक रहा है। बाजार के इसी भाव को देखकर चार बदमाशों ने एक किसान का 40 किलो लहसुन नायाब तरीके से चुरा लिया। पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

भाटपचलाना पुलिस ने बताया कि ग्राम माधौपुरा में रहने वाले किसान समीर पिता शौकत अली ने बीज के लिए 8 कट्टे लहसुन बचाकर रखा था। 15 अक्टूबर की रात उसका लहसुन चोरी हो गया। उसने पुलिस को सूचना दी और स्वयं भी चोरों की तलाश में लगा रहा। बुधवार को दो चोर जीवन और राजू पकड़ में आ गए।

 

दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि बाजार में लहसुन का भाव बहुत तेज है इसलिए चोरी को अंजाम दिया। बाजार में जब्त किए गए लहसुन की कीमत करीब 90 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस के अनुसार दोनों बदमाशों ने कबूला है कि दो दोस्तों ने चोरी में सहयोग दिया। पुलिस खैरवास बदनावर में रहने वाले दो अन्य चोरों की तलाश कर रही है।

Advertisement

Related Articles