ऑटोमोबाइल में रहा बूम 90 कार और 200 बाइक बिकी, ज्वेलरी में भी खूब उछाल
धनतेरस से पहले ही बाजार में छाई रौनक, इलेक्ट्रॉनिक सामानों में फ्रीज, माइक्रोवेव ज्यादा बिके
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। धनतेरस से पहले ही गुरु पुष्य नक्षत्र पर बाजार में धन बरस पड़ा। सबसे ज्यादा बूम ऑटोमोबाइल में रहा। एक ही दिन में 90 कार और 200 से ज्यादा बाइक बिकी। ज्वेलरी में भी खूब उछाल रहा। सोने और चांदी दोनों में ही बिक्री करीब-करीब बराबर रही। इलेक्ट्रॉनिक सामानों में फ्रीज, माइक्रोवेव ज्यादा बिके।
धनतेरस से पांच दिन पहले आए पुष्य नक्षत्र ने कारोबारियों को मालामाल कर दिया। लोग बाजार में जमकर खरीदी करने निकले। सबसे ज्यादा जोर ऑटोमोबाइल बाजार में रहा। लोगों ने शुभ दिन के लिए पहले से ही वाहन बुक कर लिए थे, गुरुवार को शुभ मुहूर्त में वह चाबी लेने पहुंचे।
कार बाजार चमका, अब तक 200 से ज्यादा वाहनों की बिक्री
ऑटोमोबाइल बाजार में सबसे ज्यादा रौनक सुजुकी पर रही। देवास रोड स्थित युग मोटर्स के मैनेजर राजेश चौधरी ने बताया कि पुष्य नक्षत्र पर 75 कारों की डिलिवरी दी गई। धनतेरस के लिए 125 बुकिंग है। इस त्योहारी सीजन में अब तक 200 से ज्यादा कारों कीबिक्री हो चुकी है।
ऑफर : सुजुकी दिवाली के मौके पर कार खरीदी करने पर 78 हजार रुपए तक का लाभ दे रहीे है। कंपनी ड्रीम सीरीज चला रही है। इसमें 4.77 लाख रुपए में अल्टो के-10, स्प्रेसो, सेलेरियो दे रही है।
देवास रोड पर ही एमजी मोटर्स के संचालक शारीब चौधरी ने बताया कि पुष्य नक्षत्र पर 15 कारें बिकी।
ऑफर : एमजी हेक्टर की ग्लोस्टर पर 6.40 लाख तक की बचत का ऑफर दिया जा रहा है।
ज्वेलरी बाजार में भी रौनक, मुहूर्त में लोगों ने की खरीदी
मात्र 51 रुपए प्रतिदिन में एलईडी की फाइनेंस स्कीम कर रही आकर्षित
ओरिजिनल इलेक्ट्रॉनिक के शोरूम संचालक हितेश हरभजनका ने बताया कि इस साल पुष्प नक्षत्र सेल में ग्राहकों का अनुभव काफी अलग और खास रहा। लोग टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, लैपटॉप जैसी चीजें खरीदने के लिए आए और हर खरीदारी के साथ मिलने वाले उपहारों ने उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी।
कई ग्राहकों ने बताया कि उन्हें ये उपहार बहुत पसंद आए और ये उनके लिए एक अच्छा सरप्राइज था। लोग न सिर्फ प्रोडक्ट्स के लिए, बल्कि इस अतिरिक्त अनुभव के लिए भी वापस आते रहे। सेल के दौरान ग्राहकों की संतुष्टि और खुशी हमारे लिए सबसे अहम रही।
बाइक बाजार : खरीदारों की भीड़, ऑफर कर रहे आकर्षित
हीरो कंपनी के स्थानीय विक्रेता शिप्रा मोटर्स के संचालक कृष्णराज सिंह सिसौदिया ने बताया पुष्य नक्षत्र पर स्कूटर की तुलना में बाइक की बिक्री ज्यादा हुई। ग्राहकों ने सबसे ज्यादा एचएफ डीलक्स और एक्सट्रीम 125 आर को पसंद किया। दिवाली के लिए भी इन गाडिय़ों की बुकिंग है। स्कूटर भी खूब बिके।
ऑफर : हीरो अपनी गाडिय़ों पर 500 रुपए तक का कैशबैक और सेाना-चांदी का सिक्का देने का ऑफर दे रहा है।
टीवीएस की गाडिय़ों की बिक्री भी ख्ूाब हुई। टीवीएस संचालक अनुपम तिवारी ने बताया कि कंपनी के स्कूटरोंं की काफी मांग रही। ज्यूपिटर 113 को लोगों ने खूब पसंद किया। स्कूटर-बाइक सहित 200 वाहनों की बिक्री रही। दिवाली तक 1 हजार वाहन बिकने की उम्मीद है। शोरूम पर लगातार ग्राहकों की भीड़ बनी हुई है।
ऑफर : 2999 रुपए का डाउनपेमेंट कर गाड़ी बुक की जा सकती है। 5 हजार रुपए का कैशबैक भी है।
इलेक्ट्रॉनिक बाजार में लुभा रहे गैजेट्स
पुष्य नक्षत्र पर इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी बूम रहा। लोगों ने फ्रीज, गीजर जैसे सामान खूब खरीदे। फ्रीगंज स्थित ग्रेडेड फैक्टरी और एसी वल्र्ड के संचालक प्रणय शर्मा ने बताया कि फ्रीज और गीजर की बिक्री काफी रही। आगामी दिनों में और भी ज्यादा बिक्री होगी। लोगों का रुझान लगातार बना हुआ है।