Advertisement

कब है नरक चतुर्दशी यहां जानें तारीख, मुहूर्त.

छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी या नरक चौदस भी कहा जाता है. नरक चतुर्दशी दिवाली से एक दिन पहले मनाई जाती है. इस दिन कृष्ण भगवान, यमराज की पूजा की पूजा की जाती है.नरक चतुर्दशी पर जो लोग यम के नाम दीप जलाते हैं उन्हें यमलोक के दर्शन नहीं करने पड़ते. वह अकाल मृत्यु को प्राप्त नहीं होते. साथ ही मान्यताओं के अनुसार, इस दिन अभ्यंग स्नान करने वाले लोग नर्क जाने से बच सकते हैं. नकर चतुर्दशी 2024 में कब है यहां जानें तारीख, मुहूर्त.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

नरक चतुर्दशी मुहूर्त

दिवाली की तरह नरक चतुर्दशी की डेट को लेकर कंफ्यूजन बना है, दरअसल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 30 अक्टूबर 2024 को दोपहर 1.15 पर शुरू होगी और अगले दिन 31 अक्टूबर 2024 को दोपहर 03.52 मिनट पर समाप्त होगी.

Advertisement

नरक चतुर्दशी पर यम के लिए दीपक प्रदोष काल में जलाते हैं. ऐसे में इस साल नरक चतुर्दशी 30 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी. हालांकि अभ्यंग स्नान (रूप चौदस) चतुर्दशी तिथि जब सूर्योदय से प्रारंभ हो रही हो उस दिन सुबह किया जाता है.

नरक चतुर्दशी यम दीपक – शाम 05.30 – रात 07.02 (30 अक्टूबर)
अभ्यंग स्नान – सुबह 05.20 – सुबह 06.32 (31 अक्टूबर)

Advertisement

नरक चतुर्दशी पर क्या करें

इस दिन मृत्यु के देवता यमराज और धन की देवी लक्ष्मी जी की भी पूजा की जाती है.
इस दिन सुबह सूर्योदय से पहले नहाना चाहिए, इसके बाद भगवान कृष्ण जी की पूजा करनी चाहिए.
नरक चतुर्दशी की शाम को यमराज के नाम का दीपक जलाना चाहिए, घर की दक्षिण दिशा को साफ रखें.

नरक चतुर्दशी का कृष्ण से संबंध

धार्मिक मान्यता अनुसार रूप चौदस के दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर का वध किया था और लगभग 16,000 गोपियों को उसकी कैद मुक्त किया था.

Related Articles