कालिदास समारोह: उपराष्ट्रपति की स्वीकृति का इंतजार, पत्र भेजा

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। अखिल भारतीय कालिदास समारोह के लिए देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा है। इस सिलसिले में अकादमी प्रबंधन ने सीएम हाउस को पत्र भेजकर अपडेट जानकारी मांगी है, क्योंकि स्वीकृति के बाद ही समारोह के आमंत्रण पत्र प्रिंट हो सकेंगे।

कालिदास समारोह 12 नवंबर को देव प्रबोधिनी एकादशी से आरम्भ होगा। सात दिनों तक चलने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजन का उदघाटन उपराष्ट्रपति की मुख्य उपस्थिति में कराने की संभावना है। उपराष्ट्रपति भवन से अकादमी प्रशासन को अब तक अधिकृत सूचना नहीं मिल सकी है।

इस कारण अनिश्चय की स्थिति बनी हुई है। हालांकि उपराष्ट्रपति को अकादमी प्रशासन की ओर से विधिवत पत्र भेजा जा चुका है। संस्कृति मंत्रालय भोपाल से भी पत्र भेजे जा चुके हैं, लेकिन स्वीकृति न मिल पाने से उहापोह की स्थिति बनी हुई है।

Share This Article