बैंककर्मी को कार में पटका और पीटकर छोड़ा

By AV News 1

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सांई विहार नागझिरी में रहने वाले बैंक कर्मी को सुबह कार सवार युवकों ने रोका और मारपीट कर छोड़ गए। नागझिरी पुलिस मामले में जांच कर रही है।

एसआई करण खोवाल ने बताया कि यूनियन बैंक कर्मचारी सोहन परमार पिता हरिसिंह सुबह करीब 4.45 बजे कार लेकर इंदौर से घर लौट रहा था तभी पीछे से आई कार के चालक ने उसकी कार को ओवरटेक किया। सोहन ने अपनी कार रोकी तो दूसरी कार से 4-5 युवक उतरे। उन्होंने सोहन को अपनी कार में बैठा लिया।

युवक उसे अनजान रास्तों पर ले गए और मारपीट के बाद छोडक़र भाग गए। घायल सोहन को दोस्त चरक अस्पताल लेकर आए। नागझिरी पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा। एसआई खोवाल ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान ले रहे हैं उसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।

Share This Article