भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष कल्याणक पर चढ़ाएंगे निर्वाण लाडू

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। आचार्य 108 विद्यासागर महाराज, वर्तमान आचार्य 108 समयसागर महाराज एवं आर्यिका मां 105 श्री आदर्शमति माताजी के आर्शीवाद से दिगंबर जैन पंचायती मंदिर फ्रीगंज में आर्यिका 105 श्री दुर्लभमति माताजी संसघ के सान्निध्य में दीपावली पर भगवान महावीर स्वामी के 2550 वे मोक्ष कल्याणक दिवस के अवसर पर 1 अक्टूबर को विद्याकुंभ वर्षायोग परिसर में समाजजनों द्वारा प्रात: 9 बजे निर्वाण लाडू चढ़ाए जाएंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस अवसर पर 24 पुण्यार्जकों द्वारा 24 विशेष निर्वाण लाडु चढ़ाए जाएंगे जिनमें से 23 पुण्यार्जक पूर्व निर्धारित हैं जबकि 24वें पुण्र्याजक का चयन उसी समय बोली के माध्यम से किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर के तीनों शिखर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी। इसके पूर्व माताजी के प्रवचन इत्यादि अन्य कार्यक्रम होंगे।