जुआ खेलने से रोका, बंदूक-तलवारें चलीं, 4 घायल

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। भेरूगढ़ थाना क्षेत्र के जलालखेड़ी में जुआ खेलने से एक व्यक्ति को रोकना महंगा पड़ गया। दो पक्षों के बीच विवाद के बाद बंदूक और तलवारें चलीं जिसमें 4 लोग घायल हुए। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है। नई आबादी धरमबड़ला में रहने वाले 20 वर्षीय विशाल परिहार पिता महेश परिहार ने बताया कि शनिवार सुबह जलालखेड़ी में उसके अंकल जीतेंद्र परिहार अपने दोस्त के पास गए थे। वह तोलाराम राणा पिता भेरूलाल के साथ जुआं खेल रहा था और रुपए हार रहा था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस पर जीतेंद्र ने दोस्त को जुआं खेलने से रोका। इससे नाराज होकर तोलाराम ने जीतेंद्र से मारपीट कर दी। दोनों पक्षों के बीच तलवारबाजी हुई। तोलाराम ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद शाम करीब 5.30 बजे दूसरे पक्ष के कुंदन राणा और उसके भाई जितेन्द्र राणा निवासी मोहनपुरा ने जीतेंद्र के घर हमला बोला।

दोनों बदमाशों ने 12 बोर की बंदूक से फायर किए। तलवार से घर में तोडफ़ोड़ की। विशाल ने बताया कि जीतेंद्र, मोहन के घायल होने पर पुरुष अस्पताल में थे। पुलिस विशाल की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है।








