Advertisement

एक सांप ने रोक दी जल सप्लाई

गंभीर इंटकवेल की पैनलों में घुसकर करंट के संपर्क में आया, लाइन फॉल्ट

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। शहर में प्रतिदिन जलप्रदाय की व्यवस्था पहले से गड़बड़ाई है। अब एक सांप ने पूरे शहर का जलप्रदाय रोक दिया। पीएचई अफसर देर रात तक गंभीर इंटकवेल पर फाल्ट तलाश करते रहे। सुबह इसी कारण शहर में जलप्रदाय नहीं हो पाया।
पीएचई से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर 1 बजे गंभीर डेम के इंटकवेल पर स्थापित इलेक्ट्रिक पैनलों के बीच 6 फीट से अधिक लंबा सांप घुस गया।

 

सांप इलेक्ट्रिक वायरों से टकराया जिससे लाइन फेस टू फेस हो गई और धमाके के साथ पंप बंद हो गए। स्थिति यह रही कि एमपीईबी का ग्रीड भी इस फाल्ट से प्रभावित हुआ और क्षेत्र में विद्युत सप्लाय बंद हो गया। सूचना मिलने पर अफसर पंप बंद होने का कारण तलाशने इंटकवेल पहुंचे जहां पैनलों के पीछे 6 फीट लंबे सांप को देखकर सभी दंग रह गए। कर्मचारियों ने पहले सांप को तारों के बीच से अलग किया और फिर शुरू हुआ फाल्ट तलाशने का काम जो करीब 8 घंटे तक चलता रहा।

Advertisement

रॉवाटर लाइन प्रभावित

शहर की पेयजल टंकियों को वर्तमान में गंभीर डेम से भरा जा रहा है। दोपहर 1 बजे भी गंभीर के पंप से रॉ वाटर गऊघाट जलयंत्रालय पर सप्लाय किया जा रहा था। अचानक फाल्ट होने के कारण टंकियां भरने का काम प्रभावित हुआ।

Advertisement

यही कारण रहा कि सोमवार सुबह पूरे शहर में जलप्रदाय नहीं हो पाया। अफसरों का कहना है कि फाल्ट पकड़ में आने के बाद संधारण कार्य पूरा कर रहे हैं। मंगलवार को शहर में पूर्व की तरह जलप्रदाय शुरू करने की कोशिश जारी है।

Related Articles