कार की टक्कर से ही हुई थी स्कूटी सवार शिक्षा विभाग के क्लर्क की मौत

बस की टक्कर की कहानी झूठी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। फ्रीगंज ब्रिज के पास स्कूटी सवार व्यक्ति को कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। कार चालक को देवासगेट पुलिस ने हिरासत में लिया। कार चालक का कहना था कि टक्कर कार से नहीं बस से हुई है। ड्राइवर की कहानी झूठी निकली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

टीआई बल्लू मंडलोई ने बताया कि रविवार रात फ्रीगंज ब्रिज के पास हुई दुर्घटना में आदर्श विक्रम नगर निवासी संजय आचार्य (५१) पिता चतुर्भुज आचार्य की मृत्यु हो गई थी। लोगों ने कार चालक को पकड़ा था। उसे थाने लाकर पूछताछ की गई जिसमें ड्राइवर ने नाम सत्यप्रकाश साहू निवासी नानाखेड़ा बताया। उसका कहना था कि दुर्घटना कार से नहीं बस से हुई।
पुलिस ने कार थाने में खड़ी कराई। कार आगे से क्षतिग्रस्त थी। स्कूटी पीछे से। स्पष्ट है कि कार ने पीछे से टक्कर मारी थी। साहू के बयानों की पुष्टि के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चैक किए। घटना स्थल के आसपास से किसी भी बस का आना-जाना नहीं दिखा। पुलिस ने जांच के बाद सत्यप्रकाश के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
घटना के बाद गुजरी थी बस
यातायात डीएसपी दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में कार से स्कूटी में टक्कर लगना और उसके बाद पुल पर जाम लगने, भीड़ एकत्रित होना दिख रहा है। घटना के कुछ देर बाद यहां से एक बस जरूर गुजरी थी लेकिन उससे न तो स्कूटी की टक्कर हुई और न ही संजय आचार्य को बस ने टक्कर मारी थी।








