Advertisement

उज्जैन में आते ही गधों को हो गई सर्दी

कोई छींक रहा है तो कोई तप रहा है बुखार से

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। अपने शहर का मौसम इस समय ठीक नहीं है। यही वजह है कि बाहर से आने वाले गधे भी यहां आकर बीमार हो गए हैं। किसी को बुखार आ रहा है तो कोई छींक रहा है। कुछ तो ऐसे भी हैं जो खांस खांस कर एक दूसरे को इंफेक्शन फैला रहे हैं। जिला प्रशासन इन गधों के उपचार के लिए डॉक्टरों की टीम तैनात की है।

 

गौरतलब है कि परंपरागत कार्तिक मेले की शुरूआत गर्दभ से होती है। देश भर के गर्दभ प्रेमी और खरीददार यहां बड़ी संख्या में आते हैं। वर्तमान में भी देश के कई शहरों से व्यापारी अपने गधों, खच्चरों को लेकर यहां आए हैं। यह सभी शिप्रा के तट पर तफरीह कर रहे हैं। मजेदार बात तो यह है कि इन गधों को उज्जैन का मौसम रास नहीं आया है।

Advertisement

गधों को लाने वाले उनके मालिक ही बताते हैं कि यहां दिन में चिलचिलाती धूप पड़ रही है और रात बेहद ठंडी हो जाती है। सुबह का आलम भी शीतलता भरा रहता है। इस मौसम की वजह से गधों को बुखार आ गया है। कुछ को सर्दी हो गई है और कुछ खांस रहे हैं। पशु पालन विभाग की ओर से तीन डॉक्टरों की 6-6 घंटे के लिए ड्यूटी लगाई गई है। वे गधों का इलाज कर रहे हैं।

डॉ. रिंकेश वर्मा ने बताया कि एक दिन में 15 गधों-खच्चरों का उपचार किया गया है। गधों के मालिक पीडि़त गधों को केम्प तक लाते हैं जिनकी जांच के बाद उपचार दिया जाता है।

Advertisement

Related Articles