Advertisement

तिलकेश्वर गोशाला में किया गो पूजन

खंडेलवाल वैश्य पंचायत ने मनाया अन्नकूट महोत्सव

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। खंडेलवाल वैश्य पंचायत द्वारा अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया। सर्वप्रथम सुबह तिलकेश्वर गोशाला में गो पूजन कर रोटी, खली, चारा, लापसी, चापड़, भूसा, लौकी, जौ, फली, गुड़ सहित गौ प्रिय नैवेद्य अर्पण किए गए।

इस अवसर पर समाजसेवी नारायण यादव, सुधीर भाई गोयल उपस्थित रहे। शाम को खंडेलवाल भवन में आयोजित महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि सतीश खंडेलवाल, नसरूल्लागंज शामिल हुए। इस वर्ष मधुसूदन नाटानी, लीला देवी मामोडिया, सुशीला देवी खंडेलवाल, प्रमोद शंकर ठाकुरिया, राजेंद्र खारवाल, पुष्पेन्द्र सोखिया, प्रतीक महेंद्र माचीवाल को अन्नकूट मनोरथ का संयोजक बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

Advertisement

शाम 6 बजे ठाकुरजी की आरती कर छप्पन भोग लगाए। अन्नकूट मनोरथ में विधायक अनिल जैन, नगर निगम सभापति कलावती यादव, जगदीश पांचाल शामिल हुए। स्वागत उद्बोधन वैश्य पंचायत अध्यक्ष गोविंद खण्डेलवाल ने दिया। अतिथियों का स्वागत सचिव अनिल सामरिया, कार्यकारणी सदस्य धर्मेंद्र गुप्ता, अनिल गुप्ता, ओमप्रकाश माचीवाल, प्रकाश गुप्ता, प्रवीण खण्डेलवाल, उषा गुप्ता, वंदना गोलियां, उषा रावत, संगीता बूसर, शुभम सामरिया, मयंक मामोडिया, राजेश कुलवाल, संदीप बैवाल, मनोज डंगायच, डॉ अजय गुप्ता, कमेश नाटानी, सरोज झालानी, मोहनलाल बीमवाल आदि ने किया। संचालन राजेन्द्र झालानी एवं मनीष खण्डेलवाल ने किया।

Advertisement

Related Articles