सम्यक की साधारण सभा में देश के त्योहारों को मनाया

विजेता, उपविजेता टीम को किया पुरस्कृत
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सम्यक साधारण सभा का आयोजन किया गया। जिसमें देश के त्योहारों को मनाया गया।
विजेता टीम को सम्यक परिवार के संरक्षक तेजकुमार स्नेहलता विनायका, अभिषेक प्रियंका विनायका द्वारा 8888 एवं उपविजेता को 5555 रुपए का पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही अन्य पुरस्कारों का वितरण किया गया।
ग्रुप सचिव प्रियंका प्रमित मोदी ने बताया कि समाज में सभी त्योहारों का अपना महत्व होता है। टीम्स को जन्माष्टमी, नवरात्रि, राष्ट्रीय त्योहार और लोहड़ी संक्रांति जैसी त्योहारों की तैयारी करने और उससे से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को दर्शाने के लिये पॉइंट्स दिये गये। नंबरों के आधार पर विजेता टीम जन्माष्टमी और उपविजेता टीम काए पो छे रही।
अध्यक्ष संदीप सीमा पतंग्या ने आयोजन की सफलता के लिए सभी संयोजक अभिषेक प्रियंका विनायका, दिग्वेश मयूरी पाटनी, गौरव शिखा की पतंग्या, सिद्धार्थ लीना बोहरा, मेहुल अवनी पतंग्या, आयुष वर्तिका जैन, अवि धारणा गंगवाल एवं अंकित दीक्षा को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष ललित भावना बडजात्या, अश्विन रुचि कासलीवाल, रितेश रीमा पतंग्या, मनीष अलका बोहरा, पंकज रेणु जैन, दिलीप शोभा विनायका के साथ रत्नेश स्वाति जैन मौजूद रहे।