Advertisement

PM मोदी को नाइजीरिया का सर्वोच्च सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों नाइजीरिया के दौरे पर गए हुए हैं. पीएम मोदी को नाइजीरिया में सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. पूरे 17 साल बाद नाइजीरिया के दौरे पर गए भारतीय प्रधानमंत्री को देश के ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर (GCON) से सम्मानित किया जाएगा.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पूरे भारत के लिए यह गर्व का मौका है क्योंकि पीएम मोदी इस सम्मान को हासिल करने वाले दूसरे प्रतिष्ठित विदेशी व्यक्ति बन जाएंगे. इससे पहले साल 1969 में क्वीन एलिजाबेथ को इस अवॉर्ड से नवाजा गया था. इसी के बाद अब 130 करोड़ नागरिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रधानमंत्री मोदी इस सम्मान को हासिल करेंगे. साथ ही यह किसी विदेशी राष्ट्र की तरफ से पीएम मोदी को दिया गया 17वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार होगा.

 

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को नाइजीरिया पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. संघीय राजधानी क्षेत्र के मंत्री नेसोम एजेनवो विके ने पीएम को अबुजा के शहर की चाबी भी तोहफे में दी. साथ ही पीएम मोदी के सम्मान में भारतीय संस्कृति भी देश में प्रस्तुत की गई. पीएम के आगमन पर देश में भारतीय समुदाय का उत्साह देखते ही बन रहा था. सभी पारंपरिक पोशाक पहन कर हाथ में झंडा थामे पीएम से मिलने का इंतजार कर रहे थे. पीएम ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. इस मौके पर कुछ लोगों ने पीएम मोदी का ऑटोग्राफ भी लिया.

Advertisement

Related Articles