Advertisement

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 58 साल के इंतजार को खत्म किया

सिंहस्थ में श्रद्धालुओं को सेवा देगा मेडिकल कॉलेज

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

8 मंजिला भवन का 21 को भूमि पूजन सीएम करेंगे

150 सीटें उपलब्ध रहेंगी, विधार्थियों के लिए रोजगार के बड़े अवसर रहेंगे

Advertisement

592.3 करोड़ रुपए लागत होगी

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने शहर की 58 साल पुरानी मांग पर मोहर लगा दी। आठ मंजिला मेडिकल कॉलेज की परिकल्पना साकार हो गई। वे स्वयं 21 नवंबर को भूमि पूजन करेंगे और शहर उनका सम्मान करेगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल और सख्याराजे प्रसूतिगृह की भूमि पर मेडिकल कॉलेज आकार लेगा। इसके सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज के लिए 550 पलंग और विधार्थियों के लिए 150 सीटें भी रहेंगी। तीन साल में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा व यहां लोगों को उपचार की सुविधा मिलने लगेगी।

Advertisement

बड़ी उपलब्धि है शहर के लिए

मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए लोगों ने उन सभी जनप्रतिनिधियों से मांग की जो सत्ता में काबिज रहे। 58 साल का इंतजार सीएम डॉ. मोहन यादव ने खत्म कर दिया। उनके कार्यकाल की यह सबसे बड़ी उपलब्धि है जो शहर को मिलने वाली है। जिला अस्पताल चरक भवन में शिफ्ट हो चुका है। सख्याराजे प्रसूतिगृह में संचालित कैंसर यूनिट को भी माधवनगर अस्पताल में शिफ्ट करने के बाद बिल्डिंग को तोड़ दिया गया है। जिला अस्पताल की मुख्य बिल्डिंग को तोडऩे की प्रकिया जारी है।

और यह भी बताया कलेक्टर सिंह ने

कलेक्टर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए हॉस्टल, नर्सिंग, डॉक्टर्स के लिए आवास बनाए जाएंगे। इसके कार्य की शुरुआत सख्याराजे स्थित भूमि से की जाएगी। उन्होंने बताया कि संबंधित एजेंसी जो इसका निर्माण करेगी उसे भूमिपूजन के 36 महीने में बनाकर देना होगा।नर्सेस हॉस्टल एस प्लस 14 नर्स संख्या 380 यूजी+ इंटरर्स गल्र्स हॉस्टल एस प्लस 14-286 +58 यूजी इंटरर्स बॉयज हॉस्टल एस प्लस 11-329+70 आरडीएच ब्लॉक एस प्लस 14- संख्या 145 लाइब्रेरी ब्लॉक जी प्लस टू। स्टिल्ट पार्किंग, ट्रेनिंग सेंटर, जिम, डायनिंग हॉल जैसी सुविधाएं भी रहेंगी।

संभाग के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा

उज्जैन में मेडिकल कॉलेज बन जाने से संभाग के लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तमाम सुविधाएं यहीं मिलने लगेंगी। अस्पताल में 24&7 आपातकालीन सेवाएं, फार्मेसी, रेडियोलॉजी, जनरल एवं सुपर स्पेशलिटी ओपीडी जैसी सेवाएं रहेंगी। अस्पताल में 550 आईपीडी बिस्तर, आईसीयू और सीसीयू के लिए 70 बिस्तर, 11 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, 1 कैथ लैब और 2 एंडोस्कोपी यूनिट उपलब्ध होगी। परमाणु चिकित्सा विभाग और 2 रेडियोथैरेपी बंकर (बैकीथैरेपी और सीटी सिम्युलेटर) जैसी सुविधाएं होंगी।

स्वागत की तैयारियां शुरू

उज्जैन के लिए यह बड़ी बात है कि यहां अपना मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहा है। शहर में हर्ष का माहौल है। सभी ने अपने-अपने स्तर पर सीएम के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 21 को शहर में एक बार फिर उत्सवी माहौल रहेगा। सामाजिक न्याय परिसर में विशाल सभा होगी। इसके लिए प्रशासन तैयारी शुरू की है।

फोर लेन के दो हिस्सों में बनेगा कॉलेज

मेडिकल कॉलेज आगर रोड पर फोरलेन के दो हिस्सों में बन रहा है। एक हिस्से में डॉक्टर्स, नर्स, ट्रेनिंग सेंटर समेत अन्य हाइराइज बिल्डिंग के निर्माण होंगे, जबकि दूसरी तरफ आधुनिक सुविधाओं से लैस मेडिकल कॉलेज रहेगा। इसमें रोड क्रॉस न करना पड़े, इसलिए फोरलेन पर एक फुटओवर ब्रिज बनाया जा रहा है।

मेडिकल कॉलेज का ऐसा स्वरूप रहेगा

  • एरिया 14.97 एकड़
  • बिल्डिंग: जी प्लस 8 बेड 550
  • विद्यार्थी सीट: 150

Related Articles