उज्जैन। पुलिस द्वारा मादक पदार्थ परिवहन, तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को महाकाल थाना पुलिस ने एक साधु को गांजा पीते पकड़ा और उसके खिलाफ एनडीपीएस का केस दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि थाने की टीम सर्कल में भ्रमण कर रही थी तभी सूचना मिली कि भूखी माता रोड पर एक साधु गांजा पी रहा है। पुलिस यहां पहुंची और जयसिंहपुरा निवासी गिरीश शंकर साहू पिता पदमलोचन साहू को चीलम, गांजे की राख, लाइटर के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस का केस दर्ज किया है।
यात्री प्रतीक्षालय में बैठा था गांजा तस्कर
उज्जैन। जिले के दो थाना क्षेत्रों में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो गांजा तस्करों को पकडक़र हजारों का गांजा जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया है। इंगोरिया पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यात्री प्रतीक्षालय ग्राम धुरेरी में दबिश देकर यहां से एक बदमाश को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से सफेद थैली में 1 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसी प्रकार तराना पुलिस ने तिलकेश्वर मंदिर के पास दबिश देकर एक व्यक्ति से 800 ग्राम गांजा कीमत 18 हजार रुपए का बरामद किया। दोनों बदमाशों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है