पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश ने कबूली मंदिरों में चोरी की वारदातें
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। छोटी मोटी चोरी करने के आदतन बदमाश ने पहली बार ट्रक चोरी किया, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद ट्रक के गियर फंस गए। घबराए चोर ने ट्रक वहीं छोड़ा और भाग निकला। इधर सूचना मिलते ही रात्रि गश्त कर रही पुलिस टीम ने उसे स्टेशन क्षेत्र से गिरफ्तार कर चोरी का ट्रक जब्त कर लिया।
टीआई अमृतलाल गवरी ने बताया कि मंगलवार रात 1 बजे पुरानी नपा के पास नागदा निवासी खालिद पिता अब्दुल ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके बड़े भाई का टाटा 407 ट्रक घर के सामने से अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले जा रहा था। ट्रक स्टार्ट होने की आवाज सुनकर घर से बाहर निकले। कुछ दूरी पर ट्रक छोडक़र बदमाश भाग निकला। चोरी करने वाले बदमाश का ई ब्लाक टापरी बिरलाग्राम का बिट्टू उर्फ राकेश है।
गश्त कर रही टीम ने की घेराबंदी
पुलिस ने बताया कि ट्रक चोरी का केस दर्ज होते ही सीसीटीवी फुटेज से बदमाश की तलाश शुरू की गई। रात्रि गश्त में लगी टीम को अलग-अलग क्षेत्र में रवाना किया गया। करीब 4 घंटों की तलाश के बाद पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के पास से बिट्टू उर्फ राकेश पिता कैलाश को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त किया गया।
दानपेटी और छत्र बरामद
टीआई गवरी ने बताया कि बिट्टू ने पूछताछ में 23-24 मई की रात में पाल्या रोड़ स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर में लगी दानपेटी चोरी की वारदात कबूली। बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने उक्त दानपेटी व नगदी जब्त किए। वहीं दूसरे मंदिर से चुराया दानपात्र भी जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि बिट्टू आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पहले से चोरी, मारपीट और आम्र्स एक्ट के केस थाने में दर्ज हैं। बदमाश को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।