Advertisement

अपनी ही चौपाल में महापौर लेट

सुबह 10.30 बजे का समय था, 11.15 बजे पहुंचे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। शहरवासियों की समस्याओं को सुनने के लिए सार्थक पहल करते हुए महापौर मुकेश टटवाल ने हर झोन में चौपाल लगाने का निर्णय लिया। शुक्रवार को पहली ही चौपाल में महापौर लेट हो गए और तय समय से 45 मिनट देरी से पहुंचे। ऐसे में शिकायतकर्ता इंतजार करते रहे। दरअसल, जनता की शिकायतों के निराकरण के लिए महापौर चौपाल की शुरुआत शुक्रवार से हुई। जिसका समय सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे तक था।

नानाखेड़ा बस स्टैंड स्थित झोन क्रमांक 6 के कार्यालय में तय समय पर ही लोगों का शिकायत लेकर पहुंचना शुरू हो गया। हालांकि, अपनी ही चौपाल में महापौर टटवाल 45 मिनट लेट हो गए। इस दौरान निगम अधिकारी भी नदारद रहे। ऐसे में शिकायतकर्ता उनका इंतजार करते रहे। जैसे ही करीब 11.15 बजे बाद महापौर पहुंचे लोगों ने उन्हें शिकायत करना शुरू कर दिया।

Advertisement

सबसे अधिक शिकायतें जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनने, सफाई ना होने, सहित नामांतरण की रहीं। महापौर ने मौके पर ही संबंधित झोन अधिकारियों को इनके निराकरण के निर्देश दिए। बता दें कि महापौर चौपाल का कार्यक्रम प्रत्येक शुक्रवार (अवकाश छोडक़र) इसी क्रम में जारी रहेगा। अगली चौपाल २९ नवंबर को झोन क्रमांक ५ में लगेगी।

Advertisement

Related Articles