एनसीसी स्थापना दिवस: विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किए

सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन मोहा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। 10 मप्र बटालियन एनसीसी उज्जैन परिक्षेत्र की एनसीसी इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में 76वां एनसीसी स्थापना दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया।
कमान अधिकारी कर्नल ज्ञान प्रकाश चौधरी (सेना मेडल) ने कैडेट्स को बताया आप असाधारण व्यक्ति नहीं है। आप व हम भाग्यशाली हैं हमें देश की सेवा का अवसर मिला। एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विनीत कुमार ने कहा उनके समर्पण, परिश्रम और दृढ़ संकल्प ने एनसीसी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। मेजर डॉ. मोहन निमोले ने बताया विक्रम विवि में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी सप्ताह अंतर्गत थैलेसीमिया जन जागरूकता अभियान, पुनीत सागर अभियान, रन फॉर यूनिटी, ब्लड डोनेशन कैंप, स्वच्छता पखवाड़ा, पौधारोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर पुरस्कार वितरण किया।
कैंप में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किए गए। संचालन कैप्टन डॉ. वीपी मीणा ने किया। आभार कैप्टन डॉ. कनिया मेडा ने माना। इस अवसर पर नेतरसिंह, गुरुतेजसिंह, डॉ. वीपी मीणा, डॉ. सरोज रत्नाकर, डॉ. चंद्रशेखर शर्मा, राधेश्याम सोलंकी, राम कुशवाह, प्रदीप कुमार देवड़ा, आरती बकोरे, अंजलि झा, बलविंदरसिंह, गुरप्रीतसिंह, अमरजीतसिंह, निर्मलसिंह, गुरप्रीत सिंह, कुलविंदर सिंह, शिवसिंह, यदविंदर सिंह, हरजीतसिंह, सोहनसिंह सहित 400 से अधिक कैडेट्स उपस्थित थे।