अग्रवाल समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 21 दिसंबर से

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। श्री अग्रवाल बॉयोडाटा बैंक उज्जैन के तत्वावधान में नि:शुल्क अंतरराष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 21-22 दिसंबर को उज्जैन में आयोजित किया जाएगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र मित्तल ने बताया सम्मेलन की तैयारी के लिए बैठक गोलीमंडी धर्मशाला पर हुई। इसमें संस्था सचिव रविप्रकाश बंसल ने बताया सम्मेलन इंदौर रोड स्थित होटल में आयोजित किया जाएगा। कोषाध्यक्ष विजय गर्ग ने आय-व्यय का ब्यौरा दिया। इस अवसर पर परिचय सम्मेलन संयोजक संतोष गर्ग, सत्यनारायण अग्रवाल, पुरुषोत्तम मोदी, दीपक मित्तल, कमलेश मित्तल, राजकुमार मित्तल, ओमप्रकाश गर्ग, पवन मित्तल, सचिन बंसल, अशोक मालवा, डॉ. मनोज अग्रवाल, राजेश बंसल, सुरेंद्र मित्तल, सुनील गोयल, दिलीप गुप्ता, सरोज अग्रवाल, तृप्ति मित्तल, आदि मौजूद थे।
प्रचार-प्रसार प्रमुख अजीत मंगलम ने बताया बहुरंगी ‘मिलन संजोग’ पत्रिका का प्रकाशन किया जा रहा है। बाहर से आने वालों के लिए नि:शुल्क ठहरने की भी व्यवस्था रहेगी। सम्मेलन के लिए विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया है।