समझौते के लिए युवती ने रेस्टॉरेंट बुलाया और कटर से किया हमला

तूने मेरे भाई को गाली क्यों दी, ले अब भुगत

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। जरा सी बात थी। बात बिगड़ते बिगड़ते इतनी बिगड़ गई कि एक युवती आक्रोश में हमलावर हो गई। उसने कटर से हमला कर दिया। पुलिस ने युवती के खिलाफ केस दर्ज कर अनुसंधान में ले लिया है।

चिमनगंज मंडी पुलिस के अनुसार उमा पिता ओमप्रकाश नामक 19 वर्षीय युवती कमल कॉलोनी में रहती है। तमन्ना ठाकुर ढांचा भवन में रहती है। उमा एक कैफे में काम करती है। तमन्ना के भाई नवनीत का किसी बात को लेकर उमा से विवाद हो गया। नवनीत ने यह बात अपनी बहन को बताई।

advertisement

तमन्ना ने उमा से कहा कि विवाद बढ़ाने में कोई फायदा नहीं है। अगर हम बातचीत से मामले का हल निकाल लें तो आगे दुश्मनी नहीं पलेगी। क्यों न हम समझौता कर लें? उमा इस बात के लिए राजी हो गई। तमन्ना ने कहा, औंकार रेस्टॉरेंट पर आ जाना वहीं बात करेंगे। पुलिस के अनुसार उमा अपनी सहेली नैना को लेकर वहां चली गई। दोनों में नवनीत को लेकर बात हुई। तमन्ना ने कहा कि तूने मेरे भाई को गाली क्यों दी? उमा ने कहा कि शुुरुआत उसी ने की थी। उसने गाली दी थी। समझौता होना तो दूर, दोनों आपस में झगडऩे लगीं।

उमा द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार तमन्ना ने नुकीले के किसी हथियार से उस पर हमला कर दिया। हमले में उसके गाल, कान और पैर में चोट आई। नैना और वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। बाद में उमा ने चिमनगंज मंडी पुलिस को शिकायत की। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

advertisement

Related Articles

close