अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। जयपुर स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण जयपुर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस को 12 जनवरी तक निरस्त किया है। 4 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए हैं। 13 जनवरी तक जयपुर से चलने वाली गाड़ी 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस जयपुर से कनकपुरा के मध्य निरस्त रहेगी।
12 जनवरी तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस कनकपुरा से जयपुर के मध्य निरस्त रहेगी। 2 दिसम्बर से 6 जनवरी 2025 तक बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी 22933 बान्द्रा टर्मिनस जयपुर एक्सप्रेस सांगानेर से जयपुर के मध्य निरस्त रहेगी। 3 दिसम्बर से 7 जनवरी तक गाड़ी संख्या 22934 जयपुर – बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जयपुर से सांगानेर के मध्य निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित– 4 दिसम्बर से 8 जनवरी तक अजमेर से चलने वाली गाड़ी 09627 अजमेर- सोलापुर साप्ताहिक स्पेशल वाया चंदेरिया रतलाम चलेगी। ट्रेन का नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, नीमच, मंदसौर और जावरा स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया है।
9 जनवरी तक सोलापुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09628 सोलापुर -अजमेर साप्ताहिक स्पेशल वाया रतलाम – चंदेरिया चलेगी, इस दौरान ट्रेन का जावरा, मंदसौर, नीमच, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, और नसीराबाद स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया है। 3 दिसम्बर से 7 जनवरी तक रामेश्वरम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20497 रामेश्वरम – फिरोजपुर एक्सप्रेस वाया फुलेरा- रिंगस चलेगी। 30 नवम्बरसे 11 जनवरी तक फिरोजपुर से चलने वाली गाड़ी 20498 फिरोजपुर -रामेश्वरम एक्सप्रेस वाया फुलेरा- रिंगस चलेगी।
अस्थाई एक्सटेंशन ट्रेनें- तत्काल प्रभाव से 9 जनवरी तक गाड़ी संख्या 22175 नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस खातीपुर स्टेशन तकजाएगी। 29 नवम्बर से 10जनवरी 2025 तक गाड़ी संख्या 22176 जयपुर नागपुर एक्सप्रेस खातीपुरा स्टेशनतक चलेगी।
रेगुलेट/री-शेड्यूल ट्रेनें- 1 दिसम्बर से 12 जनवरी 2025 तक बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस आरंभिक स्टेशन से 30 मिनट विलम्ब से चलेगी।