महात्मा फुले की पुण्यतिथि पर माली समाज ने माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित की

उज्जैन। माली-समाज के तत्वावधान में सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा फुले की 134वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। समाज के वरिष्ठ गजानंद रामी ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि इंदिरा नगर तिराहा पर मनाई गई। समाज के वरिष्ठों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात गोपाल बागरवाल, सत्यनारायण कछावा, दुर्गेश वर्मा, लीलाधर भाटी, लीलाधर धारवे ने समाजजनों से महात्मा फुले के आदर्शों को अपनाने, उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
साथ ही भारत शासन से मांग की कि फुले दंपत्ती को भारत रत्न प्रदान किया जाए। इस अवसर पर हिम्मत बागड़ी, सुरेश सोनगरा, ओमप्रकाश सोनगरा, अशोक देवड़ा, मनोहर गहलोत, सुरेश गहलोत, पप्पू वीरपरा, महेश जादम, रमेश गहलोत, भारत बिलोनिया, विनोद दग्दी, तोताराम जादम, राजेंद्र विदा, रामप्रसाद बंसीवाल, गोलू चांगवाल, संतोष वीरपरा आदि मौजूद रहे। आभार नितिन गहलोत ने माना।
ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि मनाई
महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आगर रोड इंदिरा नगर चौराहा स्थित प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश गंगे, शिवप्रकाश मेहर, बलराम मालवीय, दिलीप परिहार, गौतम खिरवे, निकुंज पटेल, अशोक टिपानिया, मनोज रैकवार आदि उपस्थित थे।