Advertisement

घट स्थापना के साथ चंपाषष्ठी महोत्सव शुरू

सात दिन तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मल्हारी मार्तण्ड मंदिर महाकाल घाटी पर 2 दिसंबर सोमवार को घट स्थापना के साथ बाबा मल्हार के जन्म उत्सव चंपाषष्ठी महोत्सव प्रारंभ हुआ।

समाज अध्यक्ष अशोक कदम, सचिव रंजीत राव सपकाले के अनुसार इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीता पाटिल, संयोजक रेखा कदम, मधुकर राव यादव, मेघा यादव, प्रवीण जाधव, निधि जाधव, डाली विश्वजीत भालेराव, अनिल देवलासे, शरद शितोले, रणजीत शिंदे, अनीता शिंदे, दिलीप जाधव, एकता शिंदे, दिलीप पावर, यशवंत गंगाधर, यशवंत चव्हाण, अर्चन चव्हाण, कविता जाधव, शिरीष मोरे आदि उपस्थित रहे। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन एवं महावार्षिक आयोजन किया गया।

Advertisement

सात दिवसीय कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों के खेलकूद के कार्यक्रम, अंताक्षरी, भजन संध्या और समाजजन का भंडारा आयोजित किया जाएगा।

बाबा मल्हार मार्तंड की सवारी निकलेगी : 7 दिसंबर को बाबा मल्हार मार्तंड की सवारी महाकाल घाटी से प्रारंभ होगी जो गुदरी चौराहा, रामघाट, कार्तिक चौक, डाबरी पीठा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए पुन: मंदिर पहुंचेगी।

Advertisement

Related Articles