शेविंग करवाने जा रहा था तेज गति से कार आई ने रौंदा

By AV NEWS

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। इंदौर-उज्जैन मार्ग पर हृदय विदारक हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार चालक ने एक वृद्ध को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार 70 वर्षीय हरिराम पिता घासीराम महिदपुर के कढ़ाई गांव में रहता है। काम-धंधे के लिए वह पिछले कई दिनों से इधर-उधर भटक रहा था। रामवासा स्थित वृंदावन ढाबे पर उसे चौकीदारी का काम मिल गया। उसकी ईमानदारी देखकर मालिक ने उसे वहीं रख लिया। पुलिस के अनुसार घासीराम दाढ़ी बनाने के लिए सामने की ओर जा रहा था।

इसी बीच तेज गति से कार आई और उसे रौंदती हुई चली गई। कार चालक एक पल के लिए भी नहीं रूका। घटना को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गईं। घायल के सिर से खून बह रहा था। उसे जेके नर्सिंग होम में भर्ती करने के लिए ला रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए इंदौर-उज्जैन के बीच उस समय आने वाली कई कारों के फुटेज देखे हैं। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द उक्त कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मेला देखने आ रहे थे, टक्कर से एक की मौत

उज्जैन। ढाबला हर्दू में रहने वाले दो युवक मेला देखने के लिए बाइक से उज्जैन आ रहे थे। गोयला बुजुर्ग के पास सामने से आ रहे एक बाइक सवार से आमने-सामने की भिंड़त हो गई। इस घटना में राहुल की मौत गई। उसके भाई रवि ने बताया कि राहुल गांव में सिलाई का काम करता है। उसके दो बच्चे हैं। इस हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में गांव के लोक चरक अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Share This Article