दो पक्षों में मारपीट, सरपंच सहित 10 पर केस

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र के ग्राम ब्यावरा में दो पक्षों के बीच लट्ठ, पाइप, चाकू से मारपीट हुई। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर सरपंच सहित 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

पुलिस ने बताया कि सोनू पटेल पिता अल्लानूर 20 वर्ष निवासी ब्यावरा ने मलिक पिता याकूब, खालिद पिता याकूब, नफीसा पति याकूब, अंसार पटेल के खिलाफ लोहे के पाइप, डंडों से मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई। मारपीट में अली हुसैन, शाहरूख पिता शेखर घायल हुए हैं। उक्त लोगों के बीच रास्ते से वाहन हटाने की बात को लेकर विवाद हुआ। वहीं दूसरे पक्ष से खालिद पिता याकूब पटेल ने सरपंच शेखर पटेल पिता सरदार पटेल, अल्लानूर पिता बशीर, शाहनवाज पिता शेेखर, जफ्फार, अमजद पिता कुदरत, शौकत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। खालिद ने पुलिस को बताया कि उक्त लोगों ने लट्ठ, पाइप व चाकू से हमला किया जिसमें मलिक पिता याकूब, रईसा बी पति याकूब घायल हुए।

रात 12 बजे युवक को चाकू मारा: पंवासा थाना पुलिस ने बताया पंड्याखेड़ी निवासी 19 वर्षीय अनस पिता नौशाद अली घर के बाहर खड़ा था तभी ग्यास का बाड़ा में रहने वाला फैजान पिता शकील उसके पास आया व रुपयों की मांग की। रुपए नहीं देने पर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। उसके पिता नौशाद पिता याकूब अली ने थाने में फैजान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

advertisement

सामाजिक न्याय परिसर में मारपीट

उज्जैन। मंगलवार की रात दो बजे के करीब सामाजिक न्याय परिसर में एक बाइक सवार के साथ दो-तीन युवाओं ने उस समय मारपीट की जब वह अपने घर की ओर जा रहा था।

advertisement

Related Articles

close