बाबा सिद्दीकी से पहले सलमान को था मारने का प्लान, शूटर का बड़ा खुलासा

By AV NEWS

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सुरक्षा पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, कुछ महीने पहले सलमान के खास दोस्त बाबा सिद्दीकी और NCP लीडर की हत्या कर दी गई थी। मगर, आरोपियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान एक हैरान करने वाला खुलासा किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हिटलिस्ट में सबसे पहला नाम सलमान खान का था लेकिन कड़ी सुरक्षा के कारण शूटर उनका कुछ ना बिगाड़ सके। बता दें कि लगातार धमकियां मिलने के कारण उन्हें हाई सिक्योरिटी दी गई है इसलिए एक्टर हमेशा सुरक्षाकर्मियों के घेरे में दिखाई देते हैं।

बीते दिन ही खबर आई थी कि सलमान की शूटिंग साइट पर एक अनजान शख्स घुस आया था। पूछताछ पर उसने बोला , ‘बिश्नोई को बोलूं क्या?’ इसके बाद उसे तुरंत पुलिस के हवाले किया गया। पूछताछ में पता चला कि वो सलमान का फैन था और शूटिंग देखने के लिए आया था लेकिन सिक्योरिटीज के साथ झगड़ा होने पर उसने गुस्से में लॉरेस बिश्नोई का नाम ले दिया।

बता दें, बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर के दिन गोली मारी गई थी। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो शूटरों धर्मराज कश्यप और गुरमसिंह को गिरफ्तार किया था लेकिन मुख्य शूटर शिव कुमार गौतम फरार हो गया था। हालांकि बाद में उसे भी अरेस्ट कर लिया गया।

मालूम हो, सलमान खान धमकियां मिलने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है, जिसे देखते हुए सिक्योरिटी काफी अलर्ट रहती है। सलमान की शूटिंग भी इसी मुताबिक शेड्यूल की जाती है।

Share This Article