रात 1 बजे तेज रफ्तार कार टीनशेड तोड़ते हुए दुकानों से टकराई

गांजे की पुड़िया, सिगरेट के पैकेट, शराब की बोतलें रखी थीं कार में, दो युवक भागे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। सिंधी कॉलोनी चौराहा के सामने स्थित नारायणपुरा मुख्य मार्ग पर रहने वाले लोग रात 1 बजे गहरी नींद में सो रहे थे तभी अचानक धड़ाम की आवाज आई। लोग नींद से जागकर घर से बाहर निकले तो देखा उन्हीं की दुकान के शटर से टकराई कार खड़ी थी। घटना की सूचना माधव नगर पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

हरदयाल गोठवाल निवासी नारायणपुरा ने बताया कि रात को परिवार के साथ घर में सो रहा था। टक्कर की आवाज सुनकर नींद से जागा। घर के बाहर आकर देखा कार क्रमांक एमपी 13 जेडए 9753 उन्हीं की दुकान के शटर से टकराकर खड़ी थी। क्षतिग्रस्त कार से दो युवक बाहर निकले और भाग गए।

advertisement

आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाली पूनम गोठवाल भी घर से बाहर आईं और माधव नगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस यहां पहुंची और कार की तलाशी ली। हरदयाल गोठवाल ने बताया कि कार में 10-11 गांजे की पुड़िया, सिगार, सिगरेट, शराब की बॉटल रखी थी जिसे माधव नगर थाने के पुलिसकर्मी अपने साथ ले गए। उनसे गांजे के बारे में बातचीत की तो पुलिसकर्मी एक पुड़िया देकर चले गए।

पुलिसकर्मी का बेटा था कार में

advertisement

जिन लोगों की दुकानों में नुकसान हुआ उनका कहना था कि दुर्घटना के बाद कार में बैठे दोनों युवक भाग गए। कुछ देर बाद माधव नगर पुलिस आई तभी एक देवेन्द्र शर्मा नामक व्यक्ति भी आया। उसने स्वयं को कार में बैठे युवक का पिता बताया और कहा कि मैं खुद पुलिस विभाग से हूं। आप लोगों के नुकसान की भरपाई कर देंगे।

गांजे की एक पुड़िया की जानकारी

टीआई राकेश भारती ने बताया कि नारायणपुरा में हुई दुर्घटना के बाद थाने से बीट पार्टी मौके पर गई थी। मुझे कार से एक गांजे की पुड़िया मिलने की जानकारी है साथ ही 20 हजार रुपए का सेल्फ चेक भी बरामद हुआ है। शराब, सिगरेट, सिगार या 10-11 पुड़िया गांजा मिलने की कोई जानकारी नहीं है। कार मालिक या उसमें बैठे युवकों के परिजनों का पुलिस विभाग से कनेक्शन है इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

तीन वाहन दबे: पूनम गोठवाल ने बताया कि कार तीन बत्ती तरफ से आई थी। उसकी रफ्तार इतनी अधिक थी कि दुकान के बाहर लगे टीनशेड के एंगल तोड़ते हुए लोहे की सीढ़ियों से टकराने के बाद मुड़कर दुकान के शटर से टकराई। इस घटना में एक्टिवा, एक्सेल और बाइक कार के नीचे दब गए।

Related Articles

close