दिव्यांगजनों के जीवन में गुणवत्ता सुधार के प्रयासों, समान अधिकारों के संरक्षण पर चर्चा

समिट में दिव्यांगजनों को किया गया सम्मानित
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। विक्रम विवि के पं. जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान (जेएनआईबीएम) में विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘एक समावेशी और सुदृढ़ भविष्य के लिए विकलांग व्यक्तियों के नेतृत्व को बढ़ावा देना’ थीम के तहत दिव्यांगजनों के जीवन में गुणवत्ता सुधार के प्रयासों और समान अधिकारों के संरक्षण पर चर्चा की गई।
अध्यक्षता प्रो. डॉ. कामरान सुल्तान, संकाय अध्यक्ष, एफएमएस पं. जेएनआईबीएम ने की। मुख्य अतिथि विक्रम विवि के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने संस्थान के इस नवाचार आयोजन को ‘अपराजित योद्धा’ के रूप में रेखांकित किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में दिव्यांग शोधार्थी अभय जायसवाल को सम्मानित किया।
निदेशक प्रोफेसर डॉ. धर्मेंद्र मेहता ने आयोजन की पृष्ठभूमि और अवधारणा पत्र पर प्रकाश डाला। देश के प्रथम राष्ट्रपति स्व. डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती भी मनाई गई। इस अवसर पर जेएनआईबीएम आईआईसी-आईक्यूएसी सेल की समन्वयक डॉ. नयनतारा डामोर, गोविंद तोमर, आमिर खान, दीपांशु, युवराज सिंह, मुकुल और मेघा शर्मा आदि उपस्थित थे।