Advertisement

जय महाकाल के उद्घोष से इंदौर में दिलजीत ने जीता दिल

Site Icon

कनसर्ट के लिए आए मशहूर सिंगर और एक्टर दोसांझ ने लोगों से बात की और गिफ्ट भी दिए

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

संदीप वत्स|इंदौर। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने लाइव कंसर्ट शो की टिकटों की हो रही ब्लैक मार्केटिंग का मंच से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अगर कोई 10 रुपए की टिकट खरीदे और फिर उसे 100 में बेच दे तो इसमें कलाकार का क्या दोष? वैसे भी हिंदी सिनेमा में 10 का 20, 10 का 20 तो सालों से होता आया है।

यह हिंदी संगीत का युग है जब भारतीय कलाकारों की टिकटें ब्लैक हो रही है वरना पहले तो विदेशी कलाकार आते थे और उनकी टिकट ब्लैक होती थी। उन्होंने मीडिया में टिकटों की ब्लैक की खबरों का जवाब राहत इंदौरी के शेर से दिया कि मेरे कातिल को कहां से ढूंढोगे तुम, मेरे कत्ल का इल्जाम भी मुझ ही पर रख दो।

Advertisement

इंदौर के पोहे जलेबी की तारीफ करना भी वे नहीं चूके। अपने चिर परिचित अंदाज में उन्होंने दर्शकों में से कुछ को मंच पर बुलाया और किसी को अपना जैकेट किसी को हैंड ग्लव्स किसी को चश्मा गिफ्ट किया और भीड़ में जाकर लोगों से हाथ भी मिलाया। दिलजीत का इंदौरियों में कितना क्रेज था इसका अंदाजा इस बात से ही लग रहा था कि 25 हजार टिकट बेचने के बावजूद जिन्हें टिकट नहीं मिली वह बाहर वाहनों की छत पर खड़े होकर शो का मजा ले रहे थे। इंदौर और आसपास ही नहीं बल्कि ओडिशा, दिल्ली, राजस्थान से भी उनके फैंस महंगी टिकटें खरीद कर शो देखने आए थे। दिलजीत शाम 7:45 पर स्टेज पर आए और रात 10 बजे तक परफॉर्मेंस जारी रखा। इंदौर में अगला म्यूजिकल समागम श्रेया घोषाल का 11 जनवरी को होने जा रहा है जिसकी टिकट ऑनलाइन उपलब्ध हो चुकी है।

दिलजीत ने कैंसर पीड़िता से कहा आपसे मिलकर खुशी हुई, दुकानदार को हाथों से पोहे भी खिलाए

Advertisement

कनसर्ट के लिए इंदौर आए मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ 56 दुकान पर लोगों को दिल जीत गए। वो पोहा खाने पहुंचे, तो दुकानदार पिता-पुत्र को अपने हाथों से पोहे खिलाए। फूल बेचने वाली कैंसर पीड़ित महिला से भी मुलाकात की, उन्हें गले लगाया और दोबारा मिलने का वादा कर गए।

56 दुकान पर उनके साथ लोगों ने वीडियो बनाए, सेल्फी ली। इसके बाद वे लाखन सिंह राठौर की चाट पैलेस दुकान पर पोहे खाने पहुंचे। दिलजीत यहां 15 से 20 मिनट रुके। उन्होंने एक प्लेट पोहा खाया। उनके साथ वालों ने भी पोहे का स्वाद चखा। इंदौर का पोहा खाते ही दिलजीत का दिल खुश हो गया और उनके मुंह से निकला ओ, हो, हो…, इसके बाद उन्होंने लाखन राठौर से बात की।

Related Articles