Advertisement

दर्दनाक सड़क हादसा ,5 कॉलेज स्टूडेंट्स समेत 7 की मौत

  • परीक्षा देने जा रहे थे स्टूडेंट्स
  • डिवाइडर फांदकर दूसरी गाड़ी से टकरा गई कार

गुजरात के जूनागढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया। जूनागढ़ के केशोद में एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों में 5 स्टूडेंट्स भी शामिल है। केशोद के भंडुरिया गांव के पास दो कारों के बीच टक्कर हो गई। जिसमें कार सवार सात लोगों मौत हो गई। हादसा होते चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए मंगरोले डीवाईएसपी दिनेश कोडियातर ने बताया कि केशोद के भंडुरिया गांव के पास दो कारों के बीच टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि सोमनाथ की ओर जा रही कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया था। इसके बाद कार डिवाइडर पार कर गलत साइड में चली गई। वहीं, गलत साइड से आ रही कार से उसकी टक्कर हो गई।

 

5 स्टूडेंट्स सहित 7 की मौत

Advertisement

इस हादसे में कुल सात लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक कार में पांच और दूसरी कार में दो लोग सवार थे। मरने वालों में पांच छात्र भी शामिल है। सभी मृतकों को मालिया हटिना के सरकारी अस्पताल भिजवा दिया गया है।

Advertisement

Related Articles