इंडियन टेलीविजन अवार्ड से सम्मानित

उज्जैन। शहर के कलाकार मनीष राजे शिर्के को प्रतिष्ठित इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड से सम्मानित किया। मनीष को यह सम्मान रविवार को मुंबई के आईटी अकेडमी में प्रदान किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बालमंच उज्जैन एक ऐसी संस्था रही है, जहां से प्रशिक्षित बच्चे देशभर में प्रतिभा दिखा रहे हैं। उनमें से एक मनीष ने 1988 से 1992 तक प्रसिद्ध थिएटर निर्देशक सतीश दवे के साथ मिलकर पांच वर्षों तक विभिन्न गांवों में नाटकों के जरिए जन जागरूकता अभियान चलाया। यहां से चयन भोपाल की प्रसिद्ध रंग संस्था रंग-विदूषक की रेपर्टरी में हो गया। जहां थिएटर में नए आयाम हासिल किए।