साइड देखकर घर लौट रहा था इंजीनियर, गंभीर नदी के पुल पर हुआ हादसा
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। रात करीब 9 बजे बड़नगर रोड स्थित गंभीर नदी पर बने फोरलेन पुल पर ठेकेदार ने लापरवाहीपूर्वक साइन बोर्ड रख दिया। जिससे टकराकर बाइक सवार इंजीनियर की मौत हो गई। चिंतामण थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया।
बड़नगर के लिए बन रहे नए फोरलेन के ठेकेदार द्वारा गंभीर नदी के पुल पर वाहन चालकों को सूचना के लिए साइन बोर्ड और बैरिकेड्स रखे गए हैं। सोमवार रात सुनेरा शाजापुर निवासी 37 वर्षीय गोविंद पिता रूपसिंह धाकड़ अपनी बाइक से पीथमपुर जा रहा था। पुल पर अंधेरा होने के कारण उसकी बाइक बीच रोड पर रखे साइन बोर्ड से टकरा गई।
दुर्घटना में वह गंभीर घायल हुआ। उसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद गोविंद को मृत घोषित कर दिया। उसके बड़े भाई राकेश गोठवाल ने बताया कि गोविंद आदित्य टेक्नो फोब कंपनी में इंजीनियर था। कंपनी की कानड़-आगर मालवा में साइड चल रही है। वह साइड देखकर पीथमपुर लौट रहा था उसी दौरान दुर्घटना हुई।
बोर्ड से टकराई बाइक
गोविंद के परिजनों ने बताया कि गंभीर नदी के नए पुल पर ठेकेदार द्वारा गलत तरीके से साइन बोर्ड और बैरिकेड्स रखे गए हैं। गोविंद की बाइक बीच सड़क पर रखे बोर्ड से टकराई जिस कारण दुर्घटना हुई है। परिजनों ने घटनास्थल पहुंचकर फोटो-वीडियो भी बनाए और पुलिस को ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
परिवार इंतजार करता रहा
परिजनों ने बताया कि गोविंद का एक मकान पीथमपुर में भी है। वहां पत्नी व बच्चे के साथ रहता था। उसने कानड़ से निकलने से पहले घर पर बात की थी। कुछ देर में घर लौटने का कहकर वह बाइक से रवाना हुआ लेकिन रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया। चिंतामण थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।