ससुराल से लौटकर युवक ने वायर से फांसी लगाई

By AV News

सुसाइड नोट में लिखा ससुर, साले और पत्नी के प्रताडि़त करने पर उठाया कदम

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नरवर में रहने वाले युवक ने ससुरालजनों से प्रताडि़त होकर आत्महत्या कर ली। उसे फंदे पर लटकते हुए भाई ने देखा। शव उतारकर अस्पताल लाए जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।

नरवर में रहने वाला 28 वर्षीय राहुल पिता नारायण सोनगरा मजदूरी करता था। मंगलवार को वह नायता पुवाड़ा देवास स्थित ससुराल गया था। पत्नी व बच्चों से मिलकर वापस घर आया। बड़े भाई इंदर के साथ खाना खाने के बाद कमरे में चला गया। सुबह इंदर ने उसे कमरे में जाकर देखा तो वह फंदे पर लटका था।

इंदर ने बताया कि राहुल ने वायर से फांसी लगाई थी। उसकी पत्नी सीमा 1 माह से दो बच्चों के साथ मायके में ही रह रही थी। राहुल उससे मिलने जाता रहता था। हर बार की तरह मंगलवार को भी मिलकर लौटा था।

राहुल के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उसने साले ईश्वर, सुरेश, ससुर मोतीलाल व पत्नी सीमा पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने का कारण लिखा है। जिला अस्पताल चौकी पुलिस द्वारा राहुल के शव का पीएम कराया। आगे की जांच नरवर पुलिस करेगी।

Share This Article