दत्त अखाड़ा घाट पर नहा रहे यूपी के युवक का पेंट लेकर भागा चोर

By AV News

युवक ने दौडक़र पकड़ा और रामघाट चौकी पुलिस को सौंपा

उज्जैन। शिप्रा नदी में स्नान के लिए आने वाले देश भर के श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर बदमाश उनके कपड़े, बैग, पर्स, मोबाइल आदि सामान चोरी कर रहे हैं। सुबह दत्त अखाड़ा घाट पर यूपी के युवक ने एक चोर को रंगे हाथों पकडक़र पुलिस के सुपुर्द किया।

पुलिस ने बताया कि धनेरा खुर्द गोरखपुर उत्तरप्रदेश निवासी 26 वर्षीय आदित्य राय पिता भानूप्रताप राय उज्जैन दर्शन करने आया था। सुबह वह दत्त अखाड़ा घाट पर नदी में नहा रहा था तभी एक बदमाश उसका पेंट चोरी कर भागने लगा। आदित्य की उस पर नजर पड़ी तो उसने नदी से निकलकर शोर मचाया व बदमाश का पीछा किया।

कुछ दूर जाकर उसने युवक को पकड़ा और रामघाट चौकी ले गया। यहां मौजूद हेडकांस्टेबल मोहन सिंह ने बदमाश से पूछताछ की। उसने बताया कि वह आवलिया थाना मुंदी पुनासा खंडवा का रहने वाला है। उसका नाम धर्मेन्द्र पिता बनवारीलाल है। पुलिस ने उसे आदित्य की शिकायत पर गिरफ्तार कर पेंट जब्त किया जिसमें जरूरी कागजात, रुपए और मोबाइल रखा था।

Share This Article