अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर गैंगरेप का तीसरा आरोपी

By AV News

मक्सी सहित अन्य जगहों पर टीम ने दी दबिश लेकिन हाथ नहीं लगा

दो आरोपी पहले से ही जेल में

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। चिमनगंज थाना क्षेत्र की नाबालिग से रेप के मामले में तीसरा और मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। चिमनगंज पुलिस टीम ने मक्सी सहित अन्य जगहों पर उसकी तलाश में दबिश दी लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है। दो आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं जिन्हें जेल भेज दिया गया है।

दरअसल, मक्सी का रहने वाला समीर और अहमद नगर के रहने वाले शाहिद और साहिल नगरकोट क्षेत्र में रहने वाली 16 साल की नाबालिग को देवास घुमाने के बहाने 28 नवंबर को अपने साथ ले गए थे जहां कार में तीनों ने उसके साथ रेप किया था। इसके बाद 29 नवंबर की शाम उसे आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास छोड़ दिया था।

मामले में नाबालिग के परिजनों ने चिमनगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई थी और शाहिद व साहिल को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया था। चिमनगंज पुलिस का कहना है कि तीसरा और मुख्य आरोपी समीर अब भी फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

नाबालिग को परिजनों को सौंपा
चिमनगंज पुलिस ने बताया कि युवती को पहले वन स्टॉप सेंटर भेजा गया था। बयान देने के बाद उसने घर जाने की बात कही थी। इसके बाद मेडिकल करवाकर उसे परिजनों के सुपूर्द कर दिया है।

Share This Article