कडक़ड़ाती ठंड में सीएम ने किया योग

By AV News

उज्जैन। करो योग-रहो निरोग की थीम पर नागझिरी स्थित होमगार्ड ग्राउंड पर होमगार्ड जवानों के लिए आयोजित योग शिविर में गुरुवार सुबह 7 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए।

सीएम ने पतंजलि योगपीठ के सहयोग से आयोजित इस शिविर में योग गुरु बाबा रामदेव के शिष्य डॉ. स्वामी परमार्थ देव जी के साथ मंच पर कई योग क्रिया की। दरअसल, इस तीन दिवसीय योग शिविर में जवानों को नैचरोथैरेपी से जोडऩे और उनकी आहारचर्या में सुधारने का प्रयास किया गया।

Share This Article