नई चौकियों में भी 3 चालू और 3 से अधिक बंद
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहर के विभिन्न पाइंट पर सर्दी, गर्मी और बारिश में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को सामाजिक संस्थाओं द्वारा सिंहस्थ 2016 के पूर्व पुलिस चौकी बनाकर भेंट की गई थीं। इनकी देखरेख नहीं होने से चौकियां अब अटाला बन चुकी हैं। स्मार्ट सिटी ने पिछले दिनों सर्वसुविधा युक्त चौकी बनाकर पुलिस विभाग को सौंपी जिनमें से मात्र 3 का ही पुलिस विभाग उपयोग कर पा रहा है।
कहां किस हालत में पड़ी पुरानी चौकियां
वर्ष 2016 के पूर्व लायंस क्लब और व्यापारिक, सामाजिक संस्थाओं द्वारा पुलिस विभिन्न को फायबर शीट की चौकियां भेंट की गई थी। नगर निगम ने इन्हें स्थापित करने के लिए पुलिस विभाग को जगह उपलब्ध कराई। इस प्रकार उक्त चौकियों को नानाखेड़ा बस स्टैंड, देवासगेट, रेलवे स्टेशन, माधव नगर स्टेशन, महाकाल, हरसिद्धि, छत्रीचौक, जूना सोमवारिया क्षेत्र में स्थापित किया गया। इन चौकियों में यातायात पुलिस द्वारा प्रीपेड बूथ संचालित किया जाता था। सिंहस्थ समापन के बाद पुलिस अफसरों ने इन चौकियों की सुध तक नहीं ली। आज उक्त चौकियां अटाले के रूप में उन्हीं जगह पर पड़ी हुई हैं।
नई चौकियों की खासियत
पुरानी चौकी में सिर्फ एक या दो पुलिसकर्मी ही एक समय साथ बैठ सकते थे। इनमें गर्मी में धूप से बचने या बारिश में पानी से बचने में मुश्किल होती थी। पंखे अथवा अन्य सुविधाएं भी नहीं थीं। स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई गई नई चौकियां हवादार, पानी से बचने के साथ पंखे आदि होने से सर्वसुविधा युक्त है और इसमें एक समय में 5 से अधिक पुलिसकर्मी बैठ सकते हैं।
नई चौकियों के लिए पुलिसकर्मी ही नहीं
स्मार्ट सिटी द्वारा पुलिस विभाग को दी गई नई चौकियों में से मात्र 3 का ही उपयोग हो रहा है जबकि हरसिद्धि मंदिर के सामने, हरसिद्धि की पाल, सांदीपनि आश्रम के सामने रखी नई पुलिस चौकियों का वर्तमान में कोई उपयोग नहीं हो रहा। अफसरों का कहना है कि विभाग में पहले से ही पुलिस बल की कमी है। ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को फील्ड में घूमना होता है। ऐसे में पुलिस चौकी में बैठाने के लिए अलग से पुलिसकर्मी कहां से ला सकते हैं।
अब स्मार्ट सिटी ने बनाकर दी चौकियां
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत विभाग द्वारा पुलिस की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब नई चौकियां बनाकर दी गई हैं। इन चौकियों को फिलहाल पुलिस विभाग द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक वाहन स्टेंड के सामने और मालगोदाम वाहन स्टैंउ पर रखा गया है। इनमें यातायात पुलिस के जवान 24 घंटे ड्यूटी करते हैं। चौकी का उपयोग प्रीपेड बूथ के रूप में किया जा रहा है। इसके अलावा एक चौकी को हरिफाटक ओवर ब्रिज के ऊपर भी रखा गया है जिसमें यातायात थाने के पुलिसकर्मी बैठते हैं।