श्री वासुपुज्य जिनालय का किया भूमिपूजन

By AV News

उज्जैन। मालव मार्तंड डॉ. मुक्तिसागरसूरीश्वर महाराज, अचलमुक्तिसागरसूरीजी म. आदि की निश्रा में विकसित हो रही श्वेतांबर जैनों के निवास की कॉलोनी अभ्युदयनगर में श्री वासुपुज्य जिनालय का भूमि पूजन और खाद मुहूर्त हुआ। भूमिपूजन कार्य मंदसौर की उग्र तपस्वी रूबी पोरवाल ने किया। वह श्रेणी तप में 52 उपवास कर रही हैं। खाद मुहूर्त का आयोजन साथी ग्रुप सदस्यों ने किया। इंदौर के साथी ग्रुप ने अभ्युदयपूरम में 15 दिसंबर को समग्र मालव प्रांत का देवसूर तपागच्छ महाधिवेशन आयोजित हो रहा है।

Share This Article