सेंट थॉमस स्कूल में चोरी

पीछे के रास्ते से घुसे चोर, कैमरों का डीवीआर भी ले गए

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। चोरों द्वारा सूने मकानों, दुकानों के बाद अब स्कूलों को भी निशाना बनाया जा रहा है। बीती रात बदमाशों ने मक्सीरोड़ स्थित एक प्रायवेट स्कूल में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। पंवासा थाना पुलिस, एफएसएल, फिंगर प्रिंट की टीम ने यहां पहुंचकर जांच शुरू की।

पुलिस ने बताया कि मक्सीरोड़ स्थित सेंट थॉमस स्कूल में चोरी की सूचना मिली थी। यहां पहुंचकर जांच शुरू की गई। फिलहाल फादर द्वारा चोरी गए सामान का आंकलन किया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि यहां चौकीदार रात के समय रहते हैं जो मेनगेट की तरफ ड्यूटी करते हैं।

advertisement

स्कूल के कमरों व परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। चोर यहां से कैमरों का डीवीआर भी चुराकर ले गए हैं। कमरों में बनी अलमारी की फाइलों को भी बदमाशों ने बिखेर दिया है। चोर संभवत: पीछे के रास्ते से स्कूल में घुसे थे। हालांकि बदमाश यहां से कितने रुपए चुराकर ले गए इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को भी नहीं थी। पुलिस ने बताया कि फादर ने दोपहर में थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है।

advertisement

Related Articles

close