ननद के साथ घूमने का है प्लान तो ध्यान रखें

By AV News

अक्सर देखा जाता है कि शादी के बाद देवर-भाभी का रिश्ता तो बहुत प्यार भरा होता है, लेकिन ननद-भाभी के बीच वैसा संबंध नहीं बन पाता। ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत सी लड़कियां लाख कोशिशों के बाद भी अपनी ननद के साथ मजबूत रिश्ता नहीं बना पाती हैं। हालांकि, यह रिश्ता भी प्यार और दोस्ती से भरा होता है। लेकिन कभी-कभार दोनों में छोटी-छोटी बातों को लेकर आपसी मनमुटाव की स्थिति बन जाती है।

इसका एक कारण यह भी है कि ससुराल वाले अपनी बहू से एकदम अलग लेवल की उम्मीद लगा बैठते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि बहू खुद की परवाह किए बगैर सबको खुश रखे। यही एक वजह भी है कि जिन चीजों में कभी-कभी सास बोलने से चुक जाती है, वहां ननद तुरंत अपनी भाभी को टोक देती है, जोकि उसे पसंद नहीं आता है।

हालांकि, ननद चाहे कैसी भी हो, लेकिन भाभी को बहुत सी बातें दरकिनार कर उसके साथ रिश्ता निभाना ही पड़ता है। बहुत बार न चाहते हुए बात भी करनी पड़ती है और साथ में बाहर जाना भी पड़ता है। ऐसे में अगर आप दोनों का भी बाहर साथ जाने का प्रोग्राम बन रहा है, तो आपको कुछ बातें ध्यान रखने की जरूरत है।

छोटे-छोटे समझौते
नो डाउट अगर आप अपनी ननद के साथ बाहर जाने का प्लान बना रही हैं, तो आपको बहुत सी चीजों के साथ समझौता करना पड़ेगा। यदि किसी बात पर आप दोनों की राय अलग-अलग है, तो मिलकर एक समाधान निकालें ताकि आप दोनों घर लौटते वक्त एक अच्छी मेमोरी साथ ले जाएं।

एक-दूसरे की भावनाओं को समझें
ननद-भाभी अगर साथ में घूमने का सोच रही हैं, तो सबसे जरूरी बात यह भी है कि वह दोनों एक दूसरे के प्रति सहानुभूति रखें। ननद को भी न केवल अपनी भाभी के दृष्टिकोण और भावनाओं को समझना होगा बल्कि दोनों को एक-दूसरे से खुलकर बात भी करनी पड़ेगी। ऐसे में आप चाहें तो साथ में फोटो खींचकर, मजेदार किस्से शेयर करके भी अपनी ट्रिप को मजेदार बना सकते हैं।

अपने पर्सनल स्पेस का रखें ख्याल
इसमें कोई दोराय नहीं कि आपके और आपकी ननद के विचार एकदम अलग है। ऐसे में जरूरी है कि ट्रिप के दौरान आप अपने पर्सनल स्पेस का भी ख्याल रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप अपनी ननद को खुश करने में ही लगी रहेंगी, तो आपको एक समय खुद से चिढ़ होने लगेगी।

जगह का भी रखें ध्यान
अगर आप अपनी भाभी के साथ घूमने का प्लान बन रही हैं, तो किसी ऐसी जगह का चुनाव करें, जो उनके पसंद की भी। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप अपने हिसाब से ट्रिप प्लान करती हैं, तो उनका मन नहीं लगेगा और वो आपसे कटने लगेंगी। वहीं अगर जगह आप दोनों की पसंद की होती है, तो आपको घूमने का मन भी करेगा और मजा भी आएगा।

Share This Article