कवियों ने किया रचनापाठ

उज्जैन। गुजराती समाज आवास गृह, नई सडक़ पर गज़़लांजलि साहित्यिक संस्था की काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ. श्रीकृष्ण जोशी ने की। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. शिव चौरसिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न कवियों और शायरों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

जिससे साहित्यिक वातावरण सजीव हो उठा। इस अवसर पर हरिमोहन बुधौलिया, आशीष अश्क, प्रफुल्ल शुक्ला सरकार, दिलीप जैन, डॉ. अखिलेश चौरे, डॉ. आरपी तिवारी, सत्यनारायण सत्येंद्र, रामदास समर्थ, अवधेश वर्मा, विनोद काबरा, विजयसिंह गहलोत साकित आदि उपस्थित रहे। जानकारी अशोक रक्ताले ने दी।

advertisement

Related Articles

close