यंग एंटरप्रेन्योर टॉक में उद्यमियों ने दिए प्रेरणादायक विचार

By AV News

लोकमान्य तिलक कॉलेज में आयोजन

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। लोकमान्य तिलक विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय में मंगलवार को यंग एंटरप्रेन्योर टॉक का आयोजन किया गया। इसमें नगर के उद्यमियों ने सहभागिता कर विद्यार्थियों को नए व्यवसाय और स्टार्टअप के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में डाटा प्योर कंपनी के आदित्य शास्त्री, सूर्या मेटल कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और स्ट्रॉ के सीईओ शुभम सूर्या, राष्ट्रीय को-कन्वीनर सविष्कार की दीक्षा यादव एवं आयुष नागर और सॉलिटेयर होटल के मैनेजिंग पार्टनर ने विद्यार्थियों को यंग एंटरप्रेन्योर समिट और स्टार्टअप्स के बारे में जानकारी दी।

साथ ही उनके बिजनेस आइडिया को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। लोकमान्य तिलक विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शैलेष त्रिपाठी ने 21 और 22 दिसंबर को होने वाले यंग एंटरप्रेन्योर समिट की जानकारी दी। इस अवसर पर लोकमान्य तिलक सांस्कृतिक न्यास के अध्यक्ष किशोर खंडेलवाल, सचिव विश्वनाथ सोमन, कार्यपालन अधिकारी गिरीश भालेराव ने शुभकामनाएं दी। संचालन डॉ. नितिशा तोषनीवाल ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और शिक्षक शामिल हुए। जानकारी डॉ. शीतल कुमार शर्मा ने दी।

Share This Article