Advertisement

CM मोहन यादव ने IT पार्क का किया भूमिपूजन

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लोगो एवं थीम का अनावरण

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। शहर को सौगात मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आईटी पार्क का भूमिपूजन किया । इसके लिए पहले से इंजीनियरिंग कॉलेज के पास जोरशोर से तैयारियां की गई ।

 

शहर का यह पहला आईटी पार्क है जिसके बनने से कई बड़ी कंपनियों के ऑफिस यहां खुलेंगे जिससे करीब 2 हजार जॉब्स जनरेट होगी। ऐसे में आईटी सेक्टर से जुड़े वह युवा जो शहर छोड़कर नौकरी के लिए अन्य शहरों में जाते थे उनका पलायन रोकने में मदद मिलेगी, वहीं आर्थिक गतिविधियों में भी विविधता आएगी।

Advertisement

2.161 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा

आईटी पार्क 2.161 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा। इसमें 11239 स्क्वेयर मीटर में बिल्डिंग बनेगी। बिल्डिंग की ऊंचाई 31.7 मीटर होगी जिसमें हर फ्लोर पर टॉयलेट के साथ कैफेटेरिया ड्रिंकिंग वाटर, लिफ्ट के साथ हाईटेक सुविधा मौजूद रहेगी। इसके अलावा डिजाइन में केंटिलीवर छज्जे, वक्राकार रेखाएं, गहराई का आभास देने वाले वैनिशिंग पॉइंट्स और दोहराने वाले पेटर्न शामिल होंगे।

Advertisement

Related Articles