Champions Trophy में भारत के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे

By AV NEWS

2027 तक लागू रहेगा नियम, ICC ने की पुष्टि

Champions Trophy 2025 Update: पाकिस्तान में साल 2025 में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्राफी पर चल रहा गतिरोध खत्म हो गया है. टीम इंडिया ये टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. भारत बनाम पाक समेत टीम इंडिया के सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू में होंगे. आईसीसी के बोर्ड ने इसे आधिकारिक मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही साल 2024 से साल 2027 की साइकिल में भारत में आयोजित होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के मुकाबले भी न्यूट्रल वेन्यू में खेले जाएंगे. आईसीसी ने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा.

आईसीसी के आधिकारिक अपडेट के मुताबिक भारत मे आयोजित होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 और भारत-श्रीलंका में संयुक्त तौर पर आयोजित किए जाने वाले आईसीसी टी20 विश्वकप 2026 में भी ये फॉर्मूला लागू होगा. इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2028 की मेजबानी दी जाएगी. इसमें भी न्यूट्रल वेन्यू वाली व्यवस्था होगी. 2029 से 2031 तक होने वाले आईसीसी वुमन्स इवेंट्स को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया होस्ट करेगा.

चैंपियन्स ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी. ये आठ टीम हैं- भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश. आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी आखिरी बार साल 2017 में खेली गई थी. फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था. साल 2025 में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी को वनडे फॉर्मेट में ही खेला जाएगा. टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2013 में ये खिताब जीता था. इसके अलावा साल 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता थी.

चैंपियन्स ट्रॉफी की शुरुआत साल 1998 में हुई थी. साल 2009 तक इसका आयोजन हर दो साल में किया जाता था. हालांकि, 2007 में आईसीसी टी20 विश्वकप शुरू होने के बाद से इसका आयोजन अब हर चार साल में किया जाता है. साल 2017 के बाद इस टूर्नामेंट को खत्म करने की घोषणा की गई थी. हालांकि, 2021 से 2031 की साइकिल में इसे एक बार फिर शामिल किया गया. 2025 के बाद साल 2029 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत करेगा.

Share This Article